पंचदिवसीय प्रकाशोत्सव “दीपावली” के प्रथम दिवस आरोग्य के देवता एवं आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि के जन्मदिवस “धनतेरस” की हार्दिक शुभकामनाएं, इस दिन हम सब भगवान कुबेर जी एवं आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं आरोग्य की कामना करते हैं माना जाता है कि समुद्र मंथन से 14 रत्नो की प्राप्ति हुई थी, जिसमें सबसे अंत में अमृत की प्राप्ति हुई थी ,धनतेरस को भगवान धन्वंतरि समुद्र से अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, धन के स्वामी भगवान कुबेर बागड़ा ब्राह्मण समाज पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखें तथा भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से समाज सुखी एवं आरोग्य -निरोगी रहे,… इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं