Bagra Jagriti

सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन
सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर देहात के तत्वावधान में 22 दिसंबर 2024 से श्री वीर तेजाजी क्रिकेट ग्राउंड जेतपुरा में आयोजित होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने किया, इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है अपितु युवाओं में सामाजिक सरोकारों से जुड़ने की भावना भी जागृत होती है, प्रतियोगिता संयोजक राकेश शर्मा ने प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी सभी के समक्ष रखते हुए बताया कि अब तक 20 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं ,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल पारीक, जिला कोषाध्यक्ष गजानंद शर्मा , जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा लखनलाल शर्मा, अनिल शर्मा, दीपक शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा सहित महासभा पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 211000 नगद एवं ट्राफी एवं उपविजेता टीम को ₹100000 नगद एवं ट्रॉफी भेंट की जाएगी, तृतीय स्थान वाली टीम को ₹21000 तथा चतुर्थ स्थान वाली टीम को ₹11000 की राशि भेंट की जाएगी, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है

Scroll to Top