Bagra Jagriti

समाज की प्रतिभा -अनीता शर्मा, राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन

बागड़ा ब्राह्मण समाज को दीपावली से पूर्व ऐतिहासिक खुशी का अवसर देते हुए अनीता शर्मा धर्मपत्नी श्री कार्तिक शर्मा पुत्रवधू श्री मूलचंद शर्मा मूल निवासी भगवतगढ़ सवाई माधोपुर, हाल निवासी नारायणविहार ,जयपुर सुपुत्री श्री भगवान सहाय शर्मा (रावलिया) निवासी आनंदपुरी, ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम 2024 में 61वीं रैंक प्राप्त करते हुए (महिला वर्ग में 32 वी रैंक तथा सामान्य वर्ग में 40 सी रैंक)RJS बनकर परिवार एवं संपूर्ण बागड़ा ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है, अनीता शर्मा वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैंक अधिकारी के रूप में जयपुर में पदस्थापित है, समाज की लाडली बेटी अनीता शर्मा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बागड़ा ब्राह्मण समाज में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है, सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत दूरभाष से बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने अनीता शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की है,RJS परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता अर्जित करने पर अनीता शर्मा को बागड़ा जागृति परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Scroll to Top